...

55 views

पानी
पानी दो हाइड्रोजन और एक आँक्सिजन से बना अणु है। लेकिन हम इंसानो के जीवन में इसका महत्व बता पाना इतना आसान नहीं। अब हमारा शरीर ही पानी का उपयोग किस-किस प्रकार से करता है ये देखिए

लगभग हर खाद्य पदार्थ में पानी की मात्रा होती है। पानी का ही लार बनता है जो खाना पचाता है और पसंदीदा खाने की ललक को भी दर्शाता है। शरीर पानी का बना पसीना बहाता है जो हमारे मेहनत को दिखाता है या हमारी गर्मी शांत करता है। और आंसू जो हमारे हृदय से निकली पीड़ा को बताता है या किसी को बेवकूफ़ बनाने के काम आता है।

पानी मौसमों का पसंदीदा खिलौना होता है। गर्मी इसे उठाकर आसमान में ले जाती है तो वर्षा फिर ज़मीन पर ला पटकती है। कभी धूप में मिलकर उमस बढ़ाता है तो कभी हवा में मिलकर बारिश को राह दिखाता। ठंड पानी को सिमटा के बर्फ बना देता है और किसी भी ओर बह जाने वाला पानी भी अकड़ मे आ जाता है। लेकिन वो अकड़ ज्यादा दिन तक नहीं टिकती, आखिरकार मौसम बदलते रहते हैं और अपना खेल खेलते रहते हैं।

पानी प्रकृति की प्रिय वस्तु है, वो इसका इस्तेमाल अमृत और विष दोनों तरह से करना जानती है। ये हम पर निर्भर करता की हम उसे इसका किस प्रकार से इस्तेमाल करने पर मजबूर करें...