...

11 views

पहली शिक्षक मां
जब बच्चा 6 महीने का होता है तो मैं उसे बैठना सिखाती है जब बच्चा 1 साल का होता है तो उसे चलना सिखाती है बच्चे से बोलती है कि बेटा मां कहूं बेटा मां कहता है पापा कहना सिखाती है जब बच्चा 3 साल का होता है तब मैं बोलते कि बेटा पढ़ो और स्कूल में अच्छे स्वभाव से रहो सबसे अच्छे से बात करो अगर कोई बड़ा डालता है तो उसके बात का बुरा मत मानो और माता पिता का कहना मानो अगर बेटा मां का पैर छुए तो मां बोलती है कि बेटा मेरा और पिताजी का सिवा तुम्हारे साथ है तुम बड़े होकर खूब नाम कमाए और हमारा भी नाम रोशन करो अगर वही बेटा नालायक निकल जाए तो माता-पिता शर्म के मारे मर जाते हैं इसलिए आप लोग अपने माता पिता के सिर को ऊंचा रखें और उन्हें गर्व से जीने दे यह सब शिक्षा मां देती है इसलिए हमारी पहले शिक्षक मां को माना जाता है और मां का दर्जा दुनिया में सबसे ऊंचा है इस बात को मैं मानती हूं