...

21 views

आपके बच्चे मेरे पे गये हैं😇😇😇😇😂😂
मैंने यहाँ कई लोगों के विचार पढ़े जिनका मानना है कि बच्चे पढ़ते नहीं है ,खेलते रहते हैं 🤔🤔

तो मैं बस यही बोलना चाहता हूं कि अगर आपके बच्चे मिट्टी में सने हुए घर आ रहे हैं😇😇
अपने मटमैले जूतों से पोंछा लगाया हुआ आंगन गन्दा कर रहे हैं😂😂
आपका रोज का समय बच्चो को फटकारने में गुजरता है🤗🤗
उन्हें चीजें ठीक से रखने की आदत नहीं है ,पलंग पे बैठते हैं तो पूरी चद्दर खराब कर देते हैं😌😌

तो आप लकी हैं ,क्योंकि आपके बच्चे मेरे पे गये हैं 😇😇(मतलब बच्चे बचपन जी रहे हैं, उन्हें जीने दो ,ये स्पेशल टाइम है फिर नहीं मिलेगा)😊😊मेरे मम्मी -पापा ने अब डांटना ही छोड़ दिया ,😇😇
क्या मालूम क्यों ,पर मेरी हरकतें अब भी वैसी ही है 😇😇नये के नये जूते पुरे मिटटी में कर लाया मैं भी🤗🤗

खैर पॉइंट ये है कि इस दौर में बच्चो का बचपन बचाना जरूरी है ,जो बस्ते और अपेक्षाओं के बोझ के नीचे ,वीडियो गेम की स्क्रीन के सामने दम तोड़ रहा है ☺️
बच्चो को डांटे नहीं ,उन्हें प्रोत्साहित करें कि वो बाहर जा कर खेलें ,नये दोस्त बनायें😊😊

© सौ₹भmathu₹