...

7 views

नीरजा भनोट 🇮🇳🙏
नीरजा भनोट

नीरजा भनोट भारत की एक ऐसी बेटी थी
जिसकी पूजा अमेरिका आज भी करता है
और अमेरिका को नीरजा भानोट को भूलना
भी नहीं चाहिए...!

क्योंकि 1986 में पाकिस्तान के करांची में प्लैन
लैंड हुआँ तो आतंकी ने उस प्लेन को हाइजैक कर लिया..! नीरजा भनोट उस प्लैन की सीनियर फ़्लाइट अटेंडेंट थी...!

उस प्लैन में 41 अमेरिकन पैसेंजर थे और आतंकी अमेरिकन को ही निसाना बना रहे थे ये देख कर नीरजा भनोट ने सभी अमेरिकन के पासपोर्ट फार कर फेंक देते है...! और उनकी उस सूझ बूझ चालाकी के कारण सिर्फ दो अमेरिकन ही आतंकी का शिकार होते है...!

वो चाहती तो प्लैन से निकल सकती थी पर
उन्होंने सभी यात्रियों को प्लैन से निकाला
और अंत मे तीन बच्चों को बचाने के लिए
आतंकी ने उन्हें गोली मार दी...!

नीरजा भनोट के आखिरी शब्द
की मैं मर जाउंगी पर भागूंगी नहीं

और सिर्फ बाइस साल की उम्र में ये बलिदान
देते हुए दुनियाँ को छोड़ गई...!

नीरजा भनोट के तरह और भी ऐसे कई बहादुर
है पर अब उन्हें कौन याद रखेगा कौन पढ़ेगा
क्योंकि की अब तो रील्स बनाने वाले को लोग
इंटरनेट पर ढूंढते है

एक ठुमका लगाने पर मिलियन फ़ॉलोअर्स हो जाते
फिर भारत की नीरजा भनोट जैसी बहादुर बेटी कैसे याद रहेगा...!

भरात को जिस संस्कृति सभ्यता के लिए जाना जाता
है अब तो वो बस किताबो में होगा...!!

#quote #poem #nirja #India #WritcoQuote #story #letter #salute #zindagi

© रौशन rosi...✍️🍁