माँ याद आई मात्र मातृ-दिवस पर
आज मातृ दिवस पर मैं देख रहा था सोशल मीडिया पर लोग माँ पर बड़े - बड़े स्टैटस, लेख लिख रहे थे। पर क्या माँ हमें मात्र मातृ दिवस पर ही याद आती है, क्या माँ मातृ दिवस पर ही हमारे लिए खास होती है...? नहीं, बिल्कुल भी नहीं!.... माँ हमारे लिए हर दिन खास है, उन्हें कुछ नहीं चाहिए बस अपने बच्चों का प्यार, सहारा चाहिए होता है।
माँ संघर्ष का पर्याय हैं जिन्होंने कितने बलिदान, कितना त्याग किया होता है, अपने बच्चों के लिए वो अपने सपनों को भुला देती है।
एक उदाहरण देता हूं...मेरी इक दोस्त है M.Tech किया है कॉलेज से गोल्ड मेडलिस्ट है जिसकी शादी 2 साल पहले हुई थी और एक बच्चा भी है, उसको एक कंपनी से अच्छी तनख्वाह के साथ बुलाया जा रहा था तो उसने ठुकरा दिया, पिछले दिनों हमारी बात हो रही थी तो मैंने पूछा कि कॉलेज टाइम पर तो तुम्हारा खुद का सपना था अच्छी जॉब करना, अपनी जिंदगी जीना तो वो कहने लगी वो सब सपने थे... अब मेरी हक़ीक़त मेरे सामाने है और हक़ीक़त ये है कि मैं एक...
माँ संघर्ष का पर्याय हैं जिन्होंने कितने बलिदान, कितना त्याग किया होता है, अपने बच्चों के लिए वो अपने सपनों को भुला देती है।
एक उदाहरण देता हूं...मेरी इक दोस्त है M.Tech किया है कॉलेज से गोल्ड मेडलिस्ट है जिसकी शादी 2 साल पहले हुई थी और एक बच्चा भी है, उसको एक कंपनी से अच्छी तनख्वाह के साथ बुलाया जा रहा था तो उसने ठुकरा दिया, पिछले दिनों हमारी बात हो रही थी तो मैंने पूछा कि कॉलेज टाइम पर तो तुम्हारा खुद का सपना था अच्छी जॉब करना, अपनी जिंदगी जीना तो वो कहने लगी वो सब सपने थे... अब मेरी हक़ीक़त मेरे सामाने है और हक़ीक़त ये है कि मैं एक...