...

2 views

मां (Maa)
हमारे जैसे ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े लड़कों की हमेशा से एक समस्या रही है। हम खुलकर अपने माता-पिता से बात नहीं कर पाते। बात करने में थोड़ी झिझक महसूस होती है। प्यार तो बहुत करते हैं उनसे, लेकिन जता नहीं पाते। कभी Love You Mom, Love You Papa नहीं कह पाते हैं। ये सब थोड़ा ओवर एक्टिंग की तरह लगता है, खासकर मुझे। मेरी परवरिश ऐसे पुरातन परिवारिक माहौल में हुई है कि मैं अपनी मां को मम्मी नहीं "माय" और पिताजी को पापा नहीं "बाबू" कहता हूं। शायद मां ने भी कभी (मेरे अक्ल...