...

41 views

किसी की मदद करो,उस पर अहसान नही।
आज मैं एक कहानी के द्वारा आपको एक नयी सोच तक ले जाना चाहती हूँ ।काश मेरा ये सफ़र कामयाब रहे।

एक बार एक घायल नन्हा परिंदा जो की अभी बहुत छोटा था वो उड़ना ही सीख रहा था। वो अपने झूंड से उडते-उडते दुसरे इलाके में जा गिरा वो तड़प रहा था कि कोई उसकी मदद कर दे।तभी एक पेड़ पर बैठे दो परिंदो की नजर उस पर पड़ी...