...

48 views

✍️ बढ़ती उम्र की आहट (boy)
✍️ ❣️मेरी बढ़ती उम्र की आहट है 🌷
🌡मेरा जन्म हुआ है बेटे के रूप में 🌡
मेरे माँ बाप के साथ में घर परिवार में सभी लोग बहुत खुश हुये है मेरे जन्म पर 🌡
कुछ समय बिता है और में कब अपनी माँ की गोद से उतरकर जमीन पर चलने लगा।।
पता ही नहीं चला समय का,,
आज में युवा अवस्था मैं पहुँच गया हूँ
और धीरे धीरे शरीर का आकार भी बदल सा रहा है बढ़ती उम्र की आहट है ये,,
जो मुझे रोज़ नया सा निखार दिखा रही है
मेरे शरीर और सोच में।🌡।
जो मुझे बदल रही है ।🌡।
आज में इतना बदल गया हूँ अपनी ही माँ से
दूरी बनाने लगा हूँ,, बहन से लड़कर उससे भी दूरी बनाकर रखना सिख गया हूँ ।🌡।

पर शायद ये मेरे मन...