...

56 views

एक बेटी का अपनी मां से सवाल,,
हैलो दोस्तो मैं आप सब की प्यारी मुस्कान एक बार फिर से हाज़िर हूं लेकर अपनी काल्पनिक कहानियों की किताब,,

तो दोस्तो आज की कहानी बाकी कहानियों से थोड़ी सी अलग है,, ये कहानी है एक लड़की ओर उसकी विधवा मां की,,

जब आरोही सिर्फ पाच साल की थी तभी उसके पिता की एक सड़क हादसे में मौत हो गई,,

और अब वो दोनो मां बेटी ही एक दूसरे का सहारा थी,,

लेकिन कब तक क्युकी हम लड़कियों को एक ना एक दिन तो अपना घर छोड़कर जाना पड़ता है,,

आरोही की मां को...