...

3 views

आज़ादी क़ायम रहे दिल मे

वसुधैव कुटुंबकम नारा है जिस देश के हम निवासी हैं
गर्व से कहिये शान से कहिये के हम भारतवासी हैं

सभी को स्वतंत्रता दिवस की पुन: शुभकामनाएं 🙏💙

दोस्तों आज पूरे जोश और उल्लास के साथ हमने आज़ादी का ये महापर्व मनाया ।

मगर दो पल ठहरिये ज़रा ,ऐसा हम कब से कर रहे हैं ,मेरे खयाल से करीब 76 सालों से ।

लेकिन हम सब का ये राष्ट्रप्रेम केवल इस एक दिन तक ही क्यूँ सीमित रह्ता है , क्यूँ अगले दिन से ही हम ये भूल जाते हैं कि हम इसी अखंड देश के नागरिक हैं जहाँ सभी विविधताओं के बावजूद भी हम विश्व के सामने एक तिरंगे के तले आकर " "अनेकता मे एकता " का उदहारण प्रस्तुत करते हैं ।

क्यूँ हम ये भूल जाते हैं के ये आज़ादी हमने कितनी भारी कीमत अदा कर के हासिल की है
कितने ही लाखों लोगों ने अपने रक्त को दांव पर लगाकर हमारे लिये सिर्फ़ और सिर्फ़ हमारे लिये अपने प्राण न्योछावर कर दिये ।

लेकिन भला आज का नौजवान इस बात की गहराई को समझे भी तो कैसे समझे ?

माज़ी के वो ज़ख्म जिन सीनो ने झेले हैं
उन दिलों की आह भला आप क्या जाने

जाने ना जाने लेकिन दिल से मह्सूस करें
संघर्ष से मिली सफलता भला गैर क्या जाने

मत भूलो यारों कितना कुछ हमने गंवाया है
तब जाके कहीं शान से ये तिरंगा लहराया है

लालिमा सूर्य की ना थी सैतालिस की शाम को
खून से मौसम हुआ था लाल हिन्दुस्तान का

आज़ादी केवल एक दिन मनाकर भारत माँ के आंचल को शर्मसार ना कीजिये ,

अपने दिल मे भारत को और इसकी
विविधता को
अखंडता को
एकता को
और
मानवता को

साल के 365 दिन ज़िन्दा रखें और आबाद रखें
ज़बाँ ही नही दिल मे भी भारत को ज़िन्दाबाद रखे

जय हिंद
जय भारत
🧡🤍💚

© sidd