...

3 views

खुशी का अन्वेषण
खुशी की तलाश हर किसी को है। लेकिन तलाश क्यों हैं क्या खुशी कहीं गुम हो गई हैं। नहीं_ खुशी हमेशा हमारे आस पास ही होती हैं। लेकिन हमें दिखता वही है जो हम देखना चाहते हैं। अगर दिमाग में कुछ काला ढूंढने की इच्छा होगी तो हमें सिर्फ काला ही नजर आएगा। उसी तरह से सफलता ढूंढेंगे तो सफलता नजर भी आएगी और मिल भी जाएगी। खुशी भी वैसे ही है अगर ढूंढने निकलते हैं तो हर छोटी बड़ी चीज और बात हमे खुश कर सकती है।

खुशी ना ही तो इतनी महंगी है कि उसे कोई पा ना सके और ना ही इतनी सस्ती है कि आपको बिना कुछ किए यूं ही मिल जाए। हमारी इच्छा बैगर ना तो हमें कोई खुशी दे सकता है और ना ही हमसे हमारी खुशी कोई छीन सकता है। हमें बस अपनी खुशी को अपनी रचनात्मक विचारधारा और सकारात्मक सोच के जरिए उत्पन्न करना है। मेरी किताब "खुशी का अन्वेषण करें" में बताए गए तथ्य खुशी का अन्वेषण करने के लिए पर्याप्त हो सकते हैं अगर आप उन तथ्यों का गहराई से विचार मंथन करके और अपने जीवन के अनुभवों के साथ उनका विश्लेषण करके समझने की कोशिश करते हैं। इसी के साथ मैं आपके खुशहाल जीवन की कामना करती हूं। अपने आस पास खुशियों का माहौल बनाएं और अपने आस पास रहने वालो को सम्मान देकर खुश रखें। क्योंकि जितना आप खुशियां बांटते हैं उतना ही आपकी अपनी खुशियों का अन्वेषण होता हैं। हमेशा खुश रहें, स्वस्थ रहें, हंसते रहें।


© Sunita Saini (Rani)
#loveyouzindagi #explore_happiness
#खुशी_का_अन्वेषण_करें
#rani_the_writer #rani #sunita_the_smarty #sunita_saini