...

9 views

रोमांच से भरपूर दार्जिलिंग
सुप्रभात दोस्तों आज हम आपको ले चलते हैं दार्जिलिंग की पहाड़ियों वादियों में
रोमांच भर देने वाले नजारों के बीच तो चलते हैं राजदूत से
दोस्तों अगर कभी भी सकती का लुक लेना हो तो कार की अपेक्षा मोटरसाइकिल सफर में ज्यादा रोमांच भर जाता है
क्योंकि अक्सर मोटरसाइकिल पर बैठकर अपने मन मुताबिक प्रकृति का रसपान कर सकते हैं
तो चलते हैं टेडे मेडे जलेबी जैसे रास्ते से कहीं ऊंचा तो कहीं नीचा तो कहीं खड़ा रास्ता तो कहीं एकदम मोड तो कहीं विशाल जगह में फैले पहाड़ बड़े-बड़े पंक्ति बंद क्रिसमस ट्री रंग बिरंगे फूल
भयानक उबड़ खाबड़ रास्ते टेढ़े मेढ़े रास्ते से होते हुए पहाड़ों की चोटी पर पहुंचने का सफर कड़कड़ में प्राकृतिक सुंदरता मनमोहक रमणीयता देखने में ऐसा लग रहा है दार्जिलिंग की प्राकृतिक नायिका ठंड से बचने के लिए बादल लूटी रजाई को ओढ़ कर बैठी हुई है अपने मस्तक पर बर्फ से सजा हुआ पहाड़ रूपी मुकुट धारण किए हुए हैं
उसके सिर से मानो सफेद बाल रूपी झरने गुनगुनाते हुए बह रहे हैं
देखने में ऐसा लग रहा है
जैसे चाय के ऊंचे नीचे सीडी नुमा हरे रंग का लहंगा पहन रखा हो
ऊपर से रंग बिरंगे फूल रूपी गहने पहन रखे
हो
आंखों में अंधेरे रूपी काजल को लगा लिया हो
रात को सुनने में ऐसा लग रहा है जैसे की पतंगे रूपी बाराती गाना गा रहे हैं और वह नायिका सहमी सहमी शांत बैठी हो
सुबह होते होते नववधू की तरह नायिका को झरने रूपी सखियां गाना गा गा कर विदाई दे रही हो
नायिका बिछड़ने के वियोग के कारण उसकी आंखों से बादलों की बौछार रूपी आंसू नायिका की आंखों से झर झर कर गिर रहे हैं हवा भी नयका के ऊपर चबर डुला रही है
सूर्य भी नायिका को पिता की भांति गले लगा रहा है
दार्जिलिंग का सूर्य उदय का समय काफी मनमोहक और भाव विभोर होता है वहां की सुंदरता स्वर्ग सी लगती है
वहां की सुंदरता देखकर वही बस जाने को जी चाहता है
इतना मनोरम दृश्य को शब्दों में पिरो ही नहीं सकते ना ही बयां कर सकते हैं
यही पर हमारा सफर खत्म होता है
© Mamta