...

17 views

Journy of People २🧐🥸
दिल्ली से एक ट्रेन पकडुंगी, फिर अगले स्टेशन पर वो जनाब मिएंगे, और उसके बाद हम किसी को नही मिएंगे.......
ओह्ह, तो ये प्यार का मामला हैं।
उसने कहा "जी "
मैंने उसे बताया की ' मैंने भी लव मैरेज की हैं। '
ये बात सुनकर वो खुश हुई, बोली "वाओ, कैसे कब? "
लव मैरेज की बात सुनकर वो मुझसे बात करने मैं रुचि लेने लगी.

मैंने कहा "कब कहा कैसे कहाँ? वो मैं बाद मैं बताऊँगा, पहले आप बताओ आपके घर मैं कौन कौन हैं?

उसने होशियरी बरतते हुये कहा" वो मैं आपको क्यू बताऊँ? मेरे घर कोई भी हो सकता है , मेरे पापा माँ भाई बहन, या हो सकता हैं भाई ना हो सिर्फ बहन हो, या ये भी हो सकता है की बहने ना हो और २-४ गुस्सा करने वाले भाई हो "
मतलब मैं आपका नाम भी नही पूछ सकता!!!!
"मैंने काउंटर मारा "

वो बोली कुछ भी नाम हो सकता है मेरा , रीना, रेखा, मीना कुछ भी'
बहुत बातुनि लड़की थी वो.. थोड़ी इधर उधर की बाते करने के बाद उसने मुझे टॉफी दी जैसे छोटे बच्चों को देते है क्लास मैं,

बोली आज मेरा बर्थडे हैं।
मैंने उसकी हथेली से टॉफी उठाते हुये बधाई दी और पूछा "कितने साल की हुई हो? "
वो बोली "१८"

"मतलब भागकर शादी करने की कानूनी उम्र हो गई आपकी "
वो "हंसी "

कुछ ही देर मैं काफि फ्रैंक हो चुके थे हम दोनों, जैसे बहुत पहले से जानते हो एक दूसरे को.......

मैंने उसे बताया की "मेरी उम्र ३५ साल है, यानी १७ साल बड़ा हु...
उसने चुटकी लेते हुये कहा " लग तो नही रहे हो "

मैं मुस्कुराया
मैंने उससे पूछा "तुम् घर से भाग कर आई हो, तुम्हारे चहरे पर चिंता के निशान जरा भी नही है, इतनी बेफिक्री मैंने पहली बार देखी"

खुद की तारिफ सुन कर वह खुश हूई,बोली "मुझे उन् जनाब ने, मेरे लवर ने पहले से ही समझा दिया था की जब घर से निकालो तो बिल्कुल बिंदास रहना, बिल्कुल अपना मुड़ खराब मत करणा, सिर्फ मेरे और हम दोनों के बारे मैं सोचना और मैं वही कर रही हूँ"
मैंने चुटकी ली, उसने तुम्हेँ मुझ जैसे अनजाने मुसाफिरोंसे दुर् रहने की सलाह नही दी? "

उसने हस् कर जवाब दिया "नही, शायद वो भूल गया होगा ये बताना"

मैंने उसकी प्रेमी की तारिफ करते हुये कहा "वैसे तुम्हारा बॉय फ्रेंड काफि टैलेंटेड हैं, उसने किस तरह से तुम्हे अकेले घर से रवाना किया, नई सिम और मोबाइल दिया, तीन ट्रेन बदलवाई.... ताकि कोई ट्रैक् ना कर सके, वेरी टैलेंटेड पर्सन "

लड़की ने हामी भरी, "बोली बहुत टैलेंटेड हैं वो, उसके जैसा कोई नही"
मैंने उसे बताया की "मेरी शादी को १० साल हो गए है, एक बेटी है ८ साल की और एक बेटा है १ साल का, ये देखो उनकी तस्वीर"

मेरे फोन पर बच्चों की तस्वीर देख कर उसके मुंह से निकल गया " सो क्यूट "
मैंने उसे बताया की "ये जब पैदा हुई, तब मैं कुवैत मैं था , एक पेट्रो कम्पनी मैं बहुत अच्छी जॉब थी मेरी, बहुत अच्छी सैलरी थी... फिर कूछ महीनो बाद मैंने वो जॉब छोङ दी, और अपने ही कस्बे मैं काम करने लगा। "
लड़की ने पूछा "जॉब क्यू छोड़ी"????

मैंने कहा " बच्ची को पहली बार गोद मैं उठाया तो ऐसा लगा जैसे मेरी दुनिया हाथो मैं है, ३० दिन की छुट्टी पर घर आया था, वापस जाना था, लेकिन जा न सका।
इधर बच्ची का बचपन खर्च होता रहे उधर मैं पूरी दुनिया कमा लू, तब भी घाटे का सौदा है, मेरी दो टके की नौकरी, बचपन उसका लाखो का... "

उसने पूछा "क्या बीवी बच्चों को साथ नही ले जा सकते थे वहा? "
मैंने कहा "काफि टेकनिकल मामलों से गुजरकर एक लम्बे समय के बाद रख सकते है, उस वक्त ये मुमकिन नही था.... मुझे दोनों मैं से एक चुनना था, अलिशान रहन सहन के साथ नौकरी या परिवार...
मैंने परिवार चुना अपनी बेटी को बड़ा होते देखने के लिए। मैं कुवैत वापस गया था, लेकिन अपना इस्तीफा दे कर लौट आया। "


लड़की ने कहा "वेरी इम्प्रेसिव"

मैं मुस्कुराकर खिड़की की तरफ देखने लगा

लड़की ने पूछा "अच्छा आपने तो लव मैरेज की थी न, फिर आप भाग कर कहा गए?????
कैसे रहे और कैसे गुजरा वो वक्त??

उसके हर सवाल और हर बात मैं मुझे महसुस हो रहा था की ये लड़की लड़कपन के शिखर पर है, बिल्कुल नासमझ और मासुम छोटी बहन सी।
मैंने उसे बताया की हमने भागकर शादी नही की, और ये भी है की उसके पापा ने मुझे पहली नजर मैं सख्ती से बरिजेक्ट कर दिया था। "
उन्होंने आपको रिजेक्ट क्यो किया?? लड़की ने पूछा.....
© Abhi_2244