...

3 views

रिया के आंसू
ना जाने ये रात और कितनी दर्द देगी और पापा, पापा आप घर कब आओगे। अपने बड़े से कमरे में अकेली अपने बेड के एक कोने मे अपने दोनों घुटनों को समेटे सीने से लगाए घुटनों पर माथे को टीका कर बैठी रिया यही सब बातें सोच- सोच कर रोई जा रही थी। रिया के पापा जो कि पहले से एक हार्ट के मरीज़ थे उस रात उन्हें बहुत बुरा अटैक आया था। डॉक्टर ने पहले ही ये बात बता दिया था कि उसके पापा ज्यादा दिन तक नहीं जी पाएंगे , इस बात को जानने के बाद रिया पूरी तरह टूट गई थी। रिया बचपन से अकेली बिन माँ की बच्ची थी, जो अपने पापा के साथ पाली बढ़ी, उसके पापा के पास पैसों की कमी नहीं थीं। उसके पापा सेहर के बहुत बड़े और जाने माने बिजनेस मैंन थे।...