...

6 views

वयं राष्ट्र जागृयाम्

आज टीईटी का परिणाम घोषित हुआ है, शैलेंद्र भी पास हुए है। घर में खुशी का माहौल है। वो क्या है पांडेयपुर मोहल्ले में जनरल कास्ट का लडका एक ही बार में वो भी बिना किसी घूंस के पास हुआ है, कोई कम बात थोरे ना है जी! शैलेंद्र खुश है कि अब वो अपने तरीके से बच्चों को इतिहास की सैर करवाएंगे ।

इतिहास शैलेन्द्र का पसंदीदा विषय रहा है , विशेषकर जब वे भारत के गौरवशाली इतिहास को पढ़ाते हैं तो उनकी छाती एक भारतीय होने पर गर्व से तन जाती है ।
उनकी सोच यहीं नहीं थमती वे सोचते हैं मैं (शिक्षक )अपने
पुर(नगर ) का हित करने वाला पुरोहित ही तो है वयं राष्ट्र जागृयाम हाँ हम राष्ट्र का जागरण करेंगे ।हम शिक्षकों को राष्ट्रनिर्माता यों ही नहीं कहा गया हैं मैं अपने गौरवशाली अतीत से तो परिचित कराऊँगा ही ,उनका नैतिक ,चारित्रिक विकास प्रबल बनाने पर भी जोर दूंगा ।

आज मुझे करना है यही कि मुझ जैसे हजारों हजार नवयुवकों को जिस बेरोजगारी की निराशा से जूझना पड़ा है वैसी निराशा मेरे छात्रों में न पनपे ,कोई भी कार्य वे छोटा न समझे ।
फ़कत नौकरी के पीछे भागकर अपना अमूल्य समय खाली बैठे रहकर न व्यतीत करे , इस समय पढ़ाई के साथ साथ कोई कौशल भी विकसित करें ,कोई शौक ऐसा पाले जो मानसिक शान्ति के साथ आर्थिक प्रगति का मार्ग भी प्रशस्त करें ।
छोटी छोटी तुच्छ हीन बातों में आकर सौहार्द्र न बिगाड़े ।
विद्यालय में नियमित जाकर पढ़ाई कर बौद्धिक विकास करें वर्तमान को सुधार कर ही हम भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं ।

क्या मैं कर सकूँगा ,गढ़ सकूँगा शिक्षा के नव प्रतिमान ।
इतिहास से सीख ले सकूँगा ,
हाँ क्यूँ नहीं कर सकूँगा , आचार्य चाणक्य सम तो नहीं पर
अपने सम्पूर्ण समर्पण से कर सकूँगा क्या वैषम्य खाई पाट सकूँगा ।
शिक्षक सामान्य नहीं होता निर्माण और प्रलय उसकी गोद में खेलते हैं ।
उनकी तन्द्रा टूटी उनके गले में जब माला पहनाई गई और ढोल की तेज आवाज जब उनके कानों में पड़ती है ।
वे आशान्वित हैं नव भविष्य के निर्माण को ,
एक नये जोश और उमंग उत्साह से जुट जाने को ,पूर्ण समर्पण से राष्ट्र निर्माण कार्य हेतु सहर्ष ।

-MaheshKumar Sharma
26/12/2022
#टीचर
#writcostory
#storywrittenbyme
#MaheshKumarSharma

© All Rights Reserved