...

15 views

ईश्वर मेरा साथ देने हमेशा आता है।
मैं वादियों में अपनी खुशी देखती हूं और
प्रकृति में देखतीं हूं मैं अपना दोस्त,
नासमझ मैं दुनिया से होती हूं अकेली जब,
दिखाकर नयी मंजिल ईश्वर खोल देता है राह तब,
उलझनो को सुलझाने में जब मैं खुद को असमर्थ पाती हूं।
सच कहूं तो संगीत मेरे अंदर भव्य संचार भर जाता है।
मेरी इच्छाओं का मोल इस संसार में दूसरा कोई नहीं जानता,
बस मेरा ईश्वर ही जानता है जो मुझे बहुत भाता है ,
मन की पीड़ा के रूप में बहती अश्रु की धार को जब मैं रोक नहीं पाती,
बस अकेला ईश्वर ही ऐसा साझेदार है जो
मन का भार कम कर जाता है।
वह कलम के स्याही को मेरा कर्म बताता है।
जब भूल जाऊं मैं पन्ने के जरीये सब की आंतरिक वाणी लिखना,
बस ईश्वर ही मुझे ऐसे शब्द का चयन उसकी अनुभूती कराता है ।
लोगों के दर्द का मलहम बनू मैं ,
वह मुझे उस काबिल बनाने का प्रयत्न करता है।
मेरा ईश्वर मेरे साथ देने हमेशा आता है।
इसलिए उन पर विश्वास मेरा अटुट होता जाता है ।
p......