...

11 views

Beti ki parvarish part - 2
Beti ki parvarish part - 2

बेटी की परवरिश (Upbringing) पार्ट 2


Beti ki parvarish, अगर आपकी एक बेटी हैं और बाकई में आप उसकी जिंदगी को सबारना चाहते है तो आपको उसकी परवरिश में काफी ध्यान देना होगा।


एक बेटी के जीवन को अच्छी परवरिश देने के लिए हमें उसके जीवन के उम्र के हर पडा़ओ को अच्छे से समझना होगा। तभी हम उसकी परवरिश अच्छे से कर पाएंगे।


आइए हम बेटी की परवरिश को अच्छे से समझते हैं कि उसकी परवरिश इस तरह से की जाए तो उसका जीवन कितना सफल रहेगा।


शिक्षा (education) - अगर आप अपनी बेटी की परवरिश Upbringing अच्छे से करना चाहते हैं तो आपको उसे बेहतर shiksha दिलवानी होगी। एक अच्छे से English medium स्कूल में एडमिशन कराना होगा। एक ऐसा स्कूल जिसमें सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि खेलकूद की भी सभी सुविधाएं मौजूद हो। जिससे कि उसका एजुकेशन के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक (Mentally and bodily) रूप से भी वह परिपूर्ण हो सके, मजबूत हो सके। इसके कारण वह जीवन में आने वाली किसी भी परेशानी का सामना आसानी से कर पाएगी।


आत्मनिर्भरता (Self reliance) - अपनी बेटी को यह जरूर बताएं कि अपने जीवन में हमें आत्म निर्भर (self dependent) बनना कितना जरूरी...