...

34 views

!! कभी फोन रक़ीब उठाया करता हैँ !!
@RJ@
@Sad.Lines ✍️

Dil.Ki.Baat.....
Tanhai.Ke.Sath.......

@Raamjaane @
हा मैं भी अब अंदर से टूट चुका हूँ !!


बक़्त के साथ समझौते करना सीख चुका हूँ !!

बैसे इस ज़माने से नही हारा हूँ मैं !!

लेकिन तेरी जुदाई का मारा हूँ मै !!

हा तूने ही तो तन्हा छोड़ा हैँ !!

मैंने तो अपना कोई वादा नही तोड़ा हैँ !!

एक तू ही तो था जिसपर मुझे ऐतबार था !!

तेरे बगैर एक पल भी नही गुजरता इतना तेरा तलबगार था !!

बो तो तू कर गई बेबफाई
मेरा तो सच्चा प्यार था !!

हां बो सहनाई आज भी मेरे कानो मे गूंजा करती हैँ !!

पर तुझे कोई फ़र्क़ नही पड़ता तू अब किसी और की बाहो मे झूला करती हैँ !!

हां कभी कभी आज भी तेरी याद आती हैँ !!

दिल को तो समझा लेते हैँ पर आँख आज भी आंशू बहाती हैँ !!

क्या तुझे भी कभी मेरी याद आती हैँ !!

एक नंबर आज भी हैँ पास मेरे पर बात नही हो पाती हैँ !!

कभी फोन रक़ीब उठाया करता हैँ तो कभी लाइन बिजी बताती हैँ !!

ये पहली मोहब्बत भी जाने क्या क्या करबाती हैँ

GooD🤭
NighT
@RJ@





© RJ