...

6 views

कृष्ण के जीवन संदेश
कृष्ण के जीवन के विविध सोपान है। प्रत्येक सोपान कुछ गहरा और सार्थक कहता है
सर्वप्रथम उनके जीवन का सोपान कहता है
जो खोता नहीं वो पाता नहीं
जिसने रातों की नींदें नहीं खोई वो
सफलता का चमकता सूरज कभी नहीं देख पाता।
जिसने दिन का आराम नहीं खोया
वो रात की थकान भरी मीठी नींद का आनंद कभी नहीं ले पाता
जो मिला वो इसलिए मिला कि
बहुत कुछ खोया हमने
ये सूरज देख रहे हो जुगनू जुगनू बोया हमने
कृष्ण यशोदा के जिस आंगन से माखन चुराते
रहे
ब्रज की गलियों में बंसी बजाते रहे
राधा संग रास रचाते रहे लेकिन
राष्ट्र धर्म ने जब आवाज दी
तो सब कुछ छोड़कर चल दिए
क्या राधा की आंखों की जंजीर ने
उनके पैर नहीं बांधें होंगे
क्या गोपियों ने उनको नहीं होगा
क्या ग्वालों ने उनको अपने
साथ का वास्ता नहीं दिया होगा
क्या यशोदा का माखन नहीं रोया होगा
लेकिन वो राष्ट्र धर्म की पुकार को अनसुना नहीं कर सके और
अपने हृदय को कठोर कर सब कुछ छोड़कर चल दिए

© सरिता अग्रवाल