...

3 views

जाना" आपको क्या लगता है......
"जाना"
क्या आपको लगता है कि
मेरे इस हृदय में आपके लिए प्रेम खो गया है ..!!
इतनी समझदार होकर भी
आखिर क्यों नहीं समझ पाती हो कि
पूरे दिन की थकन के कारण ही रात में सो जाता हूँ ...!!
ऐसा नहीं है कि मैं आपके साथ वक्त बिताना नहीं चाहता हूं ....!!

लेकिन शरीर में इतनी थकन होती है कि
मैं खुद सो जाता हूं,
मैं जगने का बहुत प्रयास करता हूं
लेकिन जाग ही नहीं पाता ...!!

क्योंकि .......
मुझे ना दिन में सोने में नहीं बन पाता है
और
सच कहूँ तो
बस कुछ दिनों का यह व्यस्तता है ....!!

उसके बाद हम भी फ्री हो जाएंगे
उसके बाद
संभवतः कभी भी
आपको शिकवा, शिकायत का मौका
हम नहीं देंगे ....!!

हम आप ही के हैं और आपके रहेंगे ...!!

हमने एक बार नहीं हज़ार बार ये कहा है आपसे
कि आप मेरी जिंदगी हो
यकीन करो इस बात को कि आप ही मेरी जिंदगी हो ....!!

कभी आप अपने आप से
इत्मीनान से सोचना अकेले में
मैं अब सीमित रह गया हूं सिर्फ और सिर्फ आपमें
क्योंकि मेरी सारी कल्पना है जो कभी इंद्रधनुषी थी
वह सिर्फ आज आपके स्नेह के रंगों में रंगे हुए हैं ....!!

मेरी...