मोबाइल
जिंदगी को और बेहतर ढंग से जीने के लिए,
अपने जीवन से इस मोबाइल को दूर फेंकिए
सारे फ़साद की जड़ तो ये मोबाइल ही है।
रिश्तों में बढ़ते खटास का कारण भी मोबाइल।।
किसी को फोन करो तो परेशानी
ना करो तो परेशानी
किसी को जलाना हो तो स्टेटस डालो
किसी को ताना देना हो तो स्टेटस डालो
किसी को किसी बात से अवगत कराना
हो तो स्टेटस डालो
भले ही एक दूसरे से आपस में बातें
ना करतें हो लोग सालों साल
किंतु एक दूसरे का स्टेट्स जरुर...
अपने जीवन से इस मोबाइल को दूर फेंकिए
सारे फ़साद की जड़ तो ये मोबाइल ही है।
रिश्तों में बढ़ते खटास का कारण भी मोबाइल।।
किसी को फोन करो तो परेशानी
ना करो तो परेशानी
किसी को जलाना हो तो स्टेटस डालो
किसी को ताना देना हो तो स्टेटस डालो
किसी को किसी बात से अवगत कराना
हो तो स्टेटस डालो
भले ही एक दूसरे से आपस में बातें
ना करतें हो लोग सालों साल
किंतु एक दूसरे का स्टेट्स जरुर...