...

2 views

भूतों का जहाज
समुद्र के बीचों बीच एक जहाज पानी मे गोते खाता हुआ आगे बढ़ता जा रहा था । दोपहर का समय था । लोगो की भीड़ उस जहाज मे लदी पड़ी थी सब समुद्र के नजारे देख कर काफी खुश हो रहे थे ।

अंकुश भी अपने दो दोस्तो के साथ उसी जहाज मे बैठा था । जैसे-जैसे समय बिताता जा रहा था । जहाज की भीड़ भी अब कम होने लगी थी । तभी अंकुश को जहाज मे बैठे दो आदमियों की बाते सुनाई देती है ।

पहला आदमी :- मैंने सुना है इस समुद्र मे रात के समय भूतों का जहाज आता है । तभी तो शाम के बाद इस जगह कोई भी नही रहता ।

दूसरा आदमी :- हाँ भाई तुम सही बोल रहे हो मैंने भी यहाँ के बारे मे काफी कुछ सुना है कई न्यूज़ चैनल मे भी बताया गया है

तभी अंकुश का दोस्त उसके कंधे पर हाथ रखकर बोलता है क्या हुआ तुझे ? तू क्या सोच रहा है । अंकुश उन दोनो आदमियों की बात अपने दोस्तों को बता देता है और उनसे बोलता है क्यों ना आज यही रुक कर पता लगाया जाए आखिर माजरा क्या है ।

अंकुश के दोस्त उसको ऐसा करने के लिए मना करते है की रात के समय हमारा यहाँ...