...

5 views

औरत

© quotes_by_shiddat@insta
औरत"

"""जो टूटकर भी मुस्कुरा देती है, सबके सामने ज़लील होकर भी अनजान बनने का सफ़र तय करने वाली औरत हूँ मैं"""
औरत किसी वर्ग विशेष के लिए नहीं इस्तेमाल किया मैंने, मैं सारे वर्ग की पढ़ीलिखी, नोकरी पेशा, हाउस वाइफ और सभी के लिए किया है।


औरत को समझना सबसे सरल विषय है।क्योंकि उसे समझने में आपको दिमाग लगाने की ज़रूरत नहीं होती।आप बस उनकी भावनाओं को समझ लें इतना बहोत है एक औरत के लिए।
बड़ी कमाल की और छोटी सी दुनिया होती है इनकी।
घर भले दो होते हैं पर नॉमिनी के अलावा कहीं कोई ज़िक्र नहीं होता इनका।इनको जीवन में हर चीज़ का शोख़ होता है सोना, चाँदी,पहनना,घूमना और भी बहुत कुछ।
पर याद रखने वाली बात तो यह है कि बात जब सुकून की आती है तो हर औरत चाहत, प्यार,दोस्त,अपनेपन की तलाश करती...