...

14 views

" नया रिश्ता "
" नया रिश्ता "

आप यदि नया रिश्ता कायम करना चाहते हैं..
तो खुद को पुराने रिश्ते की यादों के पिंजरे से
आजाद करना होगा..!

तभी आप खुद नए सिरे से खुशहाल
जिन्दगी जी पाएंगे और सामने वाले को दे पाएंगे..!

हर बार पुरानी बातें करने से आप गुजरे हुए
लम्हों को जीवित रख रहे हैं..
जो कदापि आपके स्वास्थ्य के लिए उत्तम नहीं है..!

रिश्ता जो मर गया खप गया उसे वहीं दफ़न रहने दो..!...