...

16 views

अदृश्य (पार्ट - 1)

© All Rights Reserved
आज सुबह से मुझे अपने सामने वाले घर में कुछ हलचल से दिख रही थी ।
जब मेने छत पर जाकर देखा तो सामने वाले घर में शिफ्टिंग का काम चल रहा था ।लगता है कोई वह रहने के लिए आया था
मेने सोचा चलो अच्छा हुआ ये घर काफी समय से खाली था ।किसी के आने से इसमें चहलपहल बनी रहेगी।
तभी मां सा ने मुझे आवाज दी
आज कॉलेज नही जाना?
ओर मैं भागती हुई सीढ़ियों से नीचे आई क्युकी मुझे लेट नही होना था।
फिर कॉलेज के लिए निकल गई ।फिर जब मैं कॉलेज से वापस आई तो मेने देखा सामने वाले घर में सजावट होरही थी ।
मेने मां सा से पूछा तो उन्होंने बोला आज शाम को उनके घर गृहप्रवेश का पूजन है ।मेने बोला इतनी जल्दी इन्होंने आज ही तो शिफ्ट किया हैं। मां सा ने बोला हां मेने भी यही बोला था जब वो लोग इनवाइट करने आए थे । बोल रहे थे की आज का मुहूर्त अच्छा है।ओर शिफ्टिंग बाद में होती रहेगी। मेने बोला ठीक है हम लोग आ जायेंगे।
तो...