//युवाओं का जीवन//
//🧒👩युवाओं का जीवन 👩🧒//
आज के संदर्भ में देखा जाए तो युवाओं का जीवन बिन पैंदे के लोटे सा हो गया है, कभी इस तरफ तो कभी उस तरफ। 'न पढाई न लिखाई,न ही कोई सुनवाई';
फरियाद करे तो किससे। एक ओर बिना तार्किक ज्ञान के आगे बढ़ना,तो दूसरी ओर काम धन्धे के लिए संघर्ष
करना; आखिर क्या छुपा है इन युवाओं के भविष्य के
गर्भ में ये तो वो ऊपर वाला ही जानता है,यहाँ ये बात इसलिए कह रही हूँ क्योंकि या तो हमारी सरकार कुछ कर नहीं रही, या करना नहीं चाहती,या हमारी सरकार के हाथ में कुछ भी नहीं..लेकिन जो भी हो सो हो एक बात मैं देश के भावी कर्णधारों से भी कहना चाहती हूँ
'यूं भाग्य के भरोसे बैठने से अच्छा है अपने आप को मजबूत बनाओ, और अपने सुदृढ़ सुभविष्य का निर्माण करों, और ऐसा तभी संभव है जब आप अपना और अपनों का किसी भी महामारी की घड़ी में निडर होकर ख़्याल रख पाओगे;
Read my thoughts on @YourQuoteApp
© shobha panchariya
#writco
#quoteofmine
#युवाओं_का_जीवन
आज के संदर्भ में देखा जाए तो युवाओं का जीवन बिन पैंदे के लोटे सा हो गया है, कभी इस तरफ तो कभी उस तरफ। 'न पढाई न लिखाई,न ही कोई सुनवाई';
फरियाद करे तो किससे। एक ओर बिना तार्किक ज्ञान के आगे बढ़ना,तो दूसरी ओर काम धन्धे के लिए संघर्ष
करना; आखिर क्या छुपा है इन युवाओं के भविष्य के
गर्भ में ये तो वो ऊपर वाला ही जानता है,यहाँ ये बात इसलिए कह रही हूँ क्योंकि या तो हमारी सरकार कुछ कर नहीं रही, या करना नहीं चाहती,या हमारी सरकार के हाथ में कुछ भी नहीं..लेकिन जो भी हो सो हो एक बात मैं देश के भावी कर्णधारों से भी कहना चाहती हूँ
'यूं भाग्य के भरोसे बैठने से अच्छा है अपने आप को मजबूत बनाओ, और अपने सुदृढ़ सुभविष्य का निर्माण करों, और ऐसा तभी संभव है जब आप अपना और अपनों का किसी भी महामारी की घड़ी में निडर होकर ख़्याल रख पाओगे;
Read my thoughts on @YourQuoteApp
© shobha panchariya
#writco
#quoteofmine
#युवाओं_का_जीवन