ईर्ष्यालु मुनिया
रानी और मुनिया दोनों बहनें थी।रानी बहुत ईमानदार और प्रतिभाशाली लड़की थी।वो हमेशा लोगो की मदद करने को तैयार रहती।उसके अच्छे स्वभाव के कारण सभी लोग उससे बहुत प्यार करते थे। जबकि मुनिया बहुत गुस्सैल और नकचढ़ी लड़की थी। बुरे स्वभाव के कारण सभी उससे दूर दूर रहते।
रानी हमेशा अपनी कक्षा में अव्वल आती । विद्यालय की हर प्रतियोगिता में जीत हासिल करती।रानी बड़ों का आदर करती और छोटों का सम्मान।उसकी इन्हीं अच्छी आदतों के कारण विद्यालय में भी सब उससे बहुत प्यार करते थे।
ये सब देख मुनिया मन ही मन रानी से जलने लगी ।मुनिया सबका ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए रानी की नकल उतारने लगी उसकी तरह कपड़े पहनती...