...

12 views

सोशल मीडिया
आज सोशल मीडिया एक चिंता का विषय है ऐसी कई ऑनलाइन ऐप आ गई है जिसमें बच्चे और युवा वीडियो बनाकर डालते हैं जिसमें किसी का मजाक उड़ाना या सुंदर बन कर देखना या किसी से बदला लेना यही सब भरा पड़ा है इसलिए युवा अपने करियर की तरफ ध्यान ना देकर सुंदरता की तरफ भाग रहे हैं सबको अच्छे कपड़े पहनकर बस वीडियो बनानी है परंतु यह सही नहीं है क्योंकि सुंदरता या शारीरिक ताकत यह आपको अच्छा इंसान नहीं बनाती यह बस आपकी एक खूबी है थोड़ा सा मेकअप करके या अच्छे कपड़े पहन कर कोई भी अच्छा लग सकता है अच्छा खान पान खाकर कोई भी ताकतवर बन सकता है यही मनोदशा दिखाती है कि लोग किसी को मारकर लड़के झगड़ के खुद के बलवान होने पर खुद को बेहतर मानते हैं परंतु यह सत्य नहीं है हर किसी से सुंदर कोई ना कोई होता है ताकतवर भी हर किसी से कोई ना कोई होता है इसलिए जो आपसे कम सुंदर कम ताकतवर है वह आपसे छोटा नहीं है और अगर आप उसे छोटा मानते हैं तो आप भी बड़े नहीं हैं क्योंकि आप से भी सुंदर और ताकतवर लोग इस समाज में है इंसान के अंदर 2 मूलभूत चीजें होनी चाहिए पहली उसका दिमाग कितना तीव्र है और सही निर्णय लेने में सक्षम है या नहीं दूसरा आपका चरित्र कि आप एक चरित्रवान व्यक्ति हैं जो किसी को धोखा नहीं देते चोरी नहीं करते किसी का बुरा नहीं चाहते वही व्यक्ति श्रेष्ठ है जो बुद्धिमान हो और साथ ही चरित्रवान भी हो क्योंकि दुनिया घर सब पैसे से चलता है अगर आप एक अकल मंद व्यक्ति हैं तभी अपनी पढ़ाई करके अच्छी नौकरी पा सकते हैं और यदि आप एक चरित्रवान व्यक्ति हैं जब ही आप लोगों में अपनी पहचान बना सकते हैं और अपने काम को जिम्मेदारी से कर सकते हैं क्योंकि आपको अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होता है चरित्रवान व्यक्ति दुनिया क्या कहती है यह बाद में देखता है पहले वह यह देखता है वह खुद के बारे में क्या सोचता है अगर उसे लगता है वह कुछ गलत कर रहा है चाहे दुनिया को पता हो या नहीं वह उस कार्य को नहीं करता तो आप सभी युवा और बच्चों को इन सब चीजों से दूर रहना चाहिए और इन चीजों का सही प्रयोग करना चाहिए इन चीजों से मेरा मतलब सोशल मीडिया है आप सभी चाहे तो इससे कुछ नया और अच्छा सीख सकते हैं जो आपके भविष्य में काम आए और आपके आंतरिक मन को शांत रखें परंतु आप ऐसी झूठी चीजों की तरफ भागेंगे झूठे लोगों को पसंद करेंगे तो एक कहावत है खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है वैसे ही आप गंदे लोगों की संगत या गंदे लोगों को पसंद करके उनके जैसे ही बन जाते हैं या तो आपका भविष्य समाप्त हो जाता है कि नहीं गलत कामों में पढ़कर या जब तक आपको अकल आती है कि यह सब झूठ गलत है तब तक आपके हाथ से वक्त निकल चुका होता है तो मैं यही कहना चाहूंगा कि इसका सही उपयोग करें और वह चीजें देखें जो आपको खुशी दें ना कि किसी और को जलील करके आपको हंसी आए मैं आशा करता हूं आप मेरी इन बातों से कुछ समझ पाए होंगे ॥
@R.DMU3048
#socialmedia #socialmediasideeffect #Avoidproblems