...

4 views

इश्क़ एक गुनाह है।
Part5.

खुदा खैर करे ये मुझे क्या हो रहा है मैं अम्मी की बातों से सहमत क्यों नहीं हूॅं? क्यों मुझे बार बार कशिश का ख़्याल दिल में बेचैनी पैदा कर रहा है? मैं तो कशिश को हराना चाहता था आज उसके लिए इतनी हमदर्दी क्यों हो रही है? कहीं मैं सच में तो कशिश से मोहब्बत नहीं करने लगा या अल्लाह ये कैसी कैफियत है? साहिल बहुत ख़ामोश और मायूस हो जाता है उधर कशिश पूरे तरीके से साहिल की मोहब्बत में गिरफ्त हो चुकी थी आज पहली बार कशिश अच्छे तैयार हुई थी वो भी साहिल के लिए पिंक कलर के अनारकली सूट में कशिश गज़ब की ख़ूबसूरत लग रही थी हाथों में पिंक कलर की चूड़ियां कानों में झुमके जो साहिल ने उसकी सालगिरह पर...