सिर काटने वाले किलर का रहस्य
नीशु को सिरियल किलर की कहानियां और डाॅक्यूमेंट्री देखने का जुनून था। खासकर, वो एक ऐसी वेबसाइट पर जा कर उन वीडियो को देखता था, जो इललीगल मानी जाती थी। उसकी मां उसे इस आदत के लिए अक्सर डांटती, लेकिन नीशु को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। उस रात भी, जब पूरा घर सो रहा था, नीशु ने अपने फोन पर "सिर काटने वाले किलर" की कहानी देखनी शुरु की।
यह कहानी बारह साल पहले एक खौफनाक किलर की थी, जिसने अनगिनत लोगों को बेरहमी से मार दिया था। वीडियो में बताया गया था कि उस किलर की पहचान कभी पूरी तरह नहीं हो पाई और उसकी मोत एक रहस्य बनी हुई थी। जैसे ही नीशु वीडियो में गहराई तक डूबा, उसने महसूस किया कि बाथरूम के दरवाजे के पीछे कुछ हलचल हो रही...
यह कहानी बारह साल पहले एक खौफनाक किलर की थी, जिसने अनगिनत लोगों को बेरहमी से मार दिया था। वीडियो में बताया गया था कि उस किलर की पहचान कभी पूरी तरह नहीं हो पाई और उसकी मोत एक रहस्य बनी हुई थी। जैसे ही नीशु वीडियो में गहराई तक डूबा, उसने महसूस किया कि बाथरूम के दरवाजे के पीछे कुछ हलचल हो रही...