...

4 views

दिवानगी कलम की
एक कप चाय, तुम्हीं को चाहे (एपिसोड -1)

ज़रा दूध उबाला, थोड़ी सी चीनी और ज़रा सी शहद डाली और उसमें तीन चम्मच कॉफ़ी। ये वाला प्याला उनके लिए था। और मेरे लिए, आधा प्याला दूध और पानी, एक पतीले में डाली, थोड़ा सा चीनी, ज़रा सी इलाइची, थोड़ा अदरक, उबाल बना तो चाय पत्ति डाली ज़रा ढक्कर रख दी। अब शुरु हुआ मेरा इंतज़ार। करीब दो घंटे बाद मेरे घर का कॉलिंग बेल बजा।
मेरी धड़कने तेज़ थी, दिमाग़ शांत था और लफ्ज़ बेझिझक थे। दरवाजा खोला तो गुलदस्ता हाथ में लिए वो खड़े थे।

उन्होंने मुझसे कहा - आरक्षी! सॉरी यार काफी देर हो गया न! यू नो न कि कॉर्पोरेट...