...

1 views

शर्त
#शर्त
चंदन को शर्त लगाना और फिर उसे जीतना बहुत पसंद था। हर बात पर शर्त लगाना उसकी आदत में शुमार हो गया था। इसलिए चंदन को लोग शर्तिया चंदन कह कर बुलाते थे। आज फिर उस ने शर्त लगाई थी आनंद से कि वह बड़ी हवेली के बगीचे से दस आम तोड़ के लायेगा।
चंदन का स्वभाव ही ऐसा था—वह हर चीज़ में चुनौती ढूँढ़ता था। उसे शर्त लगाना मानो जीवन का खेल लगता था। गाँव में हर कोई उसकी शर्तों का किस्सा जानता था, और इसी वजह से उसे 'शर्तिया चंदन' के नाम से पुकारा जाता था। चंदन की आदत थी कि वह किसी भी बात को लेकर शर्त लगा देता, चाहे वह छोटी हो या बड़ी। आज भी उसने एक अनोखी शर्त लगाई थी, और इस बार उसका मुकाबला था आनंद से।
आनंद गाँव का सबसे शांत और सरल स्वभाव का लड़का था, जो...