...

12 views

❣️क्या तुम्हें मुझसे प्यार 💏
इश्क़ सुनने में ही एक अलग सा एहसास होने लगता है । ये एक ऐसा पाक रिश्ता होता है कि इसे निभाने में ज़िन्दगी बीत जाती है । इंसान की सही उम्र में सही नौकरी अगर उसे मिल जाए और सही प्यार मिल जाए तो मानों ज़िन्दगी किसी वरदान से कम नहीं लगती । उसे जीने में और मज़ा आता है जब अपना मनचाहा लाईफ पार्टनर मिल जाता है । क्या क्या रंग बताऊं मैं इश्क़ के मेरे दोस्त ज़िन्दगी बीत जाएगी मेरी पर ये इस पर लिखना बन्द नहीं हो सकता ।
© avtar Koundal