...

70 views

ये बेवक्त की बारिश और उसकी कहानियां..!!!
जब भी ये बेवक्त की बारिश होती है..
मुझे हमेशा लगता है की ये अपने साथ कोई ना कोई नई ""कहानी लाती है..!!!
जहा हर किसी की जिंदगी में कुछ न कुछ बदलता है..!!
कही ये कोई फासला मिटाती है..
तो कही ये अपनी ही तरह बेवक्त ही किसी को रुलाती है..!!
पर एक बात तो तय है की हर किसी के जीवन में कही ना कही कोई किस्सा जरूर बनाती है...!!!
और इस कहानी को कोई कवि से ज्यादा शायद ही कोई समझ पाए..!!!
बरसात का बादल भी...