मासूम सा दिल
कहानियाँ तो कहानियाँ होती है, किसी के जीवन मे जो बीते वो तो बस एक दास्तां होती है
"पहली नज़र,वो अनोखा सा लगाव, बस उसे देखते रहने का अजीब सा पागलपन, उसकी हर एक अदा मे एक दीवानापन "
कोई कैसे खुद को रोक पाए, ज़ब पहली बार किसी से नज़रे मिले और बस सारा जहाँ थम सा जाय, ना कोई बात समझ आये ना कोई दिवार नज़र आये बस इश्क़ की कस्ती मे मन गोते खाने को चाहे,
" दिल बेकरार नहीं इतना की, अपनी नज़रो को कैद कर लू, जाने दू किसी और ड़गर जहाँ उसकी खबर ना हो
कुछ ऐसा ही हाल विवान का था, जिसकी नज़रे किसी से जा मिली थी, और वो बस खुद को उससे दूर करने की सोच रहा था,...
"पहली नज़र,वो अनोखा सा लगाव, बस उसे देखते रहने का अजीब सा पागलपन, उसकी हर एक अदा मे एक दीवानापन "
कोई कैसे खुद को रोक पाए, ज़ब पहली बार किसी से नज़रे मिले और बस सारा जहाँ थम सा जाय, ना कोई बात समझ आये ना कोई दिवार नज़र आये बस इश्क़ की कस्ती मे मन गोते खाने को चाहे,
" दिल बेकरार नहीं इतना की, अपनी नज़रो को कैद कर लू, जाने दू किसी और ड़गर जहाँ उसकी खबर ना हो
कुछ ऐसा ही हाल विवान का था, जिसकी नज़रे किसी से जा मिली थी, और वो बस खुद को उससे दूर करने की सोच रहा था,...