...

16 views

इंसान पैसों से नहीं दिल से अमीर होना चाहिए
एक वक़्त की बात है एक सड़क के किनारे एक बहोत ही गरीब इंसान बैठा था । दो चार दिन का भूखा था शायद वो लोगो से गुजारिश कर रहा था कि शायद कोई उसकी मदद कर दे !

उस सड़क पर से कई लोग गुजर रहे थे लेकिन किसी ने भी उस की मदद नहीं की तभी वहां पर कुछ बच्चे गुजरे जो स्कूल जा रहे थे !

उसमे से राजू नाम के एक बच्चे कि नजर उस गरीब इंसान पर पड़ी वो उनके पास गया और बोला कि आपको क्या परेशानी है अंकल आप मुझे बताइए
शायद में आपकी कुछ मदद कर सकू !

उस इंसान ने कहा कि में ने चार दिन से कुछ भी नहीं खाया है मुझे बहोत
भूख लगी है अगर तुम मेरी मदद ही करना चाहते हो तो मुझे खाना दो

राजू ने बिना कभी सोचे अपना पूरा टिफिन उस इंसान के हाथो में दे दिया
उस इंसान की आखों में खुशी के आशु आ गए !

उसने राजू से बस इतना ही कहा कि भगवान तुम्हारा भला करे

कहेने का मतलब शिर्फ इतना है कि किसी कि मदद करने के लिए ये जरूरी नहीं
की आपके पास बहुत सारा पैसा हो बस आपके दिल में किसी के लिए कुछ करने की किसी का अच्छा करने की भावना का होना ही जरूरी है

इसी लिए केहते है कि इंसान पैसों से नहीं दिल से अमीर होना चाहिए

#aise hi aur motivational stories, poems, thoughts ke videos videos ko dekhne ke liye Meri YouTube channel #jindagi a meaning of life subscribe Karen

Thenk you




#motivetionstory
#inspiretion
#jalpasolanki
#Hindistory



© All Rights Reserved