अधूरी दोस्ती और रॉन्ग नंबर
#रॉन्गनंबर
बड़ी ज़ोर की बारिश हो रही थी। आसमान में बिजली कड़कड़ा रही थी पर घर पर बिजली गुल थी। तभी फोन की घंटी बजी और जीत ने रिसीवर उठा के कहा हैलो, कौन है? उधर से आवाज़ आई ओह, सॉरी, रॉन्ग नंबर, और फोन रख दिया गया। जीत को दो साल पह एलले की वो तूफानी रात याद आ गई। उस दिन भी तो... ऐसे ही फ़ोन की घंटी बजी थी जिसने दो अजनबी मुसाफिरो को करीब ला दिया था ....
उफ्फ उसकी आवाज की खनक जीत के दिल को धड़काने के लिए काफी थी पहले यू ही शुरू हुआ था एक रॉन्ग नंबर से कारवां फिर दोस्ती में बदल गया पर न जाने क्यूं ये दोस्ती कही खो सी गई और फ़ोन की घंटी बजना भी बंद हो गई
आज फिर कई दिनों बाद बार बार रॉन्ग नंबर ने जीत को ये सोचने पर मजबूर कर दिया की क्या फिर से अतीत अपनी धुन गा रहा है✍️
बड़ी ज़ोर की बारिश हो रही थी। आसमान में बिजली कड़कड़ा रही थी पर घर पर बिजली गुल थी। तभी फोन की घंटी बजी और जीत ने रिसीवर उठा के कहा हैलो, कौन है? उधर से आवाज़ आई ओह, सॉरी, रॉन्ग नंबर, और फोन रख दिया गया। जीत को दो साल पह एलले की वो तूफानी रात याद आ गई। उस दिन भी तो... ऐसे ही फ़ोन की घंटी बजी थी जिसने दो अजनबी मुसाफिरो को करीब ला दिया था ....
उफ्फ उसकी आवाज की खनक जीत के दिल को धड़काने के लिए काफी थी पहले यू ही शुरू हुआ था एक रॉन्ग नंबर से कारवां फिर दोस्ती में बदल गया पर न जाने क्यूं ये दोस्ती कही खो सी गई और फ़ोन की घंटी बजना भी बंद हो गई
आज फिर कई दिनों बाद बार बार रॉन्ग नंबर ने जीत को ये सोचने पर मजबूर कर दिया की क्या फिर से अतीत अपनी धुन गा रहा है✍️