...

7 views

Study
हम जो भी पढ़ाई करते हैं उसे याद रखना बहुत जरूरी है . अक्सर स्टूडेंट के साथ होता ही है कि आज वह जो चीज पढ़ते हैं उसे अगले दिन ही भूल जाते हैं लंबे समय की तो बात छोड़ ही दीजिए . ऐसा भी नहीं है कि हम आज पढ़ते हैं और कल एग्जाम देना होता है . बल्कि हमें पूरे साल जो पढ़ाई करनी होती है उसका एग्जाम देना होता है . इसीलिए हमें सभी विषयों के हर टॉपिक को तैयार करके एग्जाम लिखना होता है . यहीं पर सबसे महत्वपूर्ण चीज जो है वह है रिवीजन करना . किसी भी पढ़े हुए टॉपिक को रिवाइज करने का यह फायदा है की वह टॉपिक हमें बहुत अच्छे से याद भी हो जाता है और लंबे समय के लिए याद भी रहता है . आज जो भी आप टॉपिक पढ़ रहे हैं उसे 24 घंटे के बाद एक बार जरूर रिवाइज कर ले!