...

2 views

विवान द सुपर स्टार ( भाग - 9 )
वही दूसरी ओर विवान के माता पिता को अब विवान की कमी खलने लगी थी। उन्हें अब थोड़ा थोडा महसूस होने लगा था की अपने सात साल के बेटे को वह इतना प्यार नहीं दे पाए जितना उसे मिलना चाहिए था ।

विवान से दूर जाने का विवान के पापा से ज्यादा उसकी माँ को अफसोस था। विवान की माँ की ममता अब जागने लगी थी।  जिसका कारण था की विवान की माँ का फोन अब खराब हो चुका था।

इसीलिए उन्होंने अपना फोन ठीक कराने के लिए दिया हुआ था जो कि चार पांच दिन बाद ही उन्हें वापस मिलने वाला था और फिर विवान के पापा भी चार पाँच दिन के लिए कहीं बाहर गए हुए थे।

जिसके कारण विवान की माँ के पास ना कोई बात करने के लिए था और ना ही कुछ काम करने के लिए था। क्योंकि फोन उन्हें इस कदर अपना शिकार बना चुका था की वह चाहकर भी कुछ और कर ही नहीं पा रही थी।

जिस शांति को पाने के लिए वह...