क्या सम्पूर्ण महाराष्ट्र में सिर्फ कंगना रनौत का ही दफ्तर अवैध था?
आज मुम्बई महानगर पालिका यानी बीएमसी ने पाली हिल में स्तिथ कंगना रनौत के मणिकर्णिका दफ्तर वाले आफिस के अवैध हिस्सो में बुलडोज़र चला दिया दफ्तर एक फर्स्ट फ्लोर और ग्राउंड फ्लोर पर बनाई गई चीज़ों को बीएमसी द्वारा तोड़ दिया गया बीएमसी के द्वारा कंगना रनौत को जिस नक्शे के तहत दफ्तर बनवाना था उसे कुछ अधिक कंगना ने बनवाया हैं जो बीएमसी द्वारा अवैध बताया गया हैं।
अवैध निर्माण को गिराया जाना चाहिए में भी इसके समर्थन में हूं किसी को भी अवैध निर्माण करने का कोई अधिकार नही हैं, लेकिन सोचने और समझने वाली बात तो ये हैं कि क्या सम्पूर्ण महाराष्ट्र में सिर्फ और सिर्फ कंगना रनौत का दफ्तर ही अवैध था बाकी जितनी भी इमारते व दफ्तर सम्पूर्ण महाराष्ट्र में मौजूद हैं क्या वो सब वेध हैं? बीएमसी के...
अवैध निर्माण को गिराया जाना चाहिए में भी इसके समर्थन में हूं किसी को भी अवैध निर्माण करने का कोई अधिकार नही हैं, लेकिन सोचने और समझने वाली बात तो ये हैं कि क्या सम्पूर्ण महाराष्ट्र में सिर्फ और सिर्फ कंगना रनौत का दफ्तर ही अवैध था बाकी जितनी भी इमारते व दफ्तर सम्पूर्ण महाराष्ट्र में मौजूद हैं क्या वो सब वेध हैं? बीएमसी के...