...

10 views

वह दिन
लगभग आधे घंटे से ममता जी पुलिस स्टेशन के बाहर इंतजार कर रही थी। थोड़ी देर बाद एक कॉन्स्टेबल बाहर आया। ममता जी ने उसे कहा-सुनिए मुझे इंस्पेक्टर साहब से मिलना है।कुछ जरूरी बात है। कांस्टेबल ने पान थूककर कहा-साहब को बहुत काम है आप कभी और.... तभी अंदर से एक आवाज आई-'आने दो उन्हें अंदर।'ममता जी अंदर गई। इंस्पेक्टर विजय ने बहुत नम्र आवाज में पूछा-जी कहिए क्या बात है? आप कह रही थी कुछ जरूरी है। ममता...