...

12 views

सहानुभूति या कुछ और !
#WritcoStoryPrompt78


अरे ! सृष्टि तुम आजकल बहुत परेशान रहती हो ,क्या बात है कोई परेशानी है, तो तुम मुझसे साझा कर सकती हो ।भूमिका ने कहा,
सृष्टि - अरे यार क्या बताऊं परिवार में थोड़ा परेशानी चल रही है ,सुबोध के साथ आजकल लड़ाईयां ज्यादा होने लगी है मेरी,
लेकिन क्यों ! भूमिका ने कहा ,क्या बताऊं यार वह मुझे समझते ही नहीं है, मैं सोच रही थी कि मैं कोचिंग जाऊं कुछ टाइम मैं कुछ एग्जाम है , मेरे मैंने फॉर्म डाले हैं, और घर में कितना भी चाहो वह माहौल नहीं मिलता ।इसलिए मैं कोचिंग जाने लगी थी और इस वजह से हम दोनों के बीच रोज खटपट होने लगी ,सृष्टि ने परेशान...