...

35 views

कुछ वक़्त अपने बच्चों के लिए
यह कहानी हर आम परिवार की हैं आज कल के इस busy schedule में न ही माता पिता के पास अधिक समय है न ही बच्चों के पास इतना !
इस वजह से बच्चों की माता -पिता से इतनी दूरियां बढ़ गयी हैं कि उनके माता- पिता को पता ही नहीं चल पाता कि उनके मन में क्या चल रहा हैं और बच्चे माता- पिता को परेशान न करने के लिए कुछ बताते नहीं !यही वजह है कि उनके depress होने या कोई परेशानी होने पर माता पिता को कुछ पता ही नहीं होता हैं और वो बिना किसी सलाह के ऐसे कदम उठा लेते हैं जो उनके हित में नहीं होते हैं या कभी -कभी succide जैसे कदम उठा लेते हैं ।
इसीलिए जरुरी हैं कि माता पिता बच्चों के लिए समय निकाले उनके parents से ज्यादा दोस्त बनकर रहे जिससे बच्चे बिना किसी संकोच के अपने मन की बात कोई भी परेशानी उनसे share कर सके जिससे उस परेशानी से वो बाहर निकल सकें और उनका भविष्य अच्छाऔर सुरक्षित रहे ।
सब कुछ ठीक किया जा सकता है बस जरुरत है कुछ समय की ।

.....आराधना दुबे ...