...

2 views

हैबिट
हैबिट..
आज बहुत गर्मी है .., यह कहते हुए रोहन अपने दोस्त के साथ कार में बैठ गया।
रोहन:-अरे यार...AC तो full करदे भाई..तुझे गर्मी नहीं लग रही हैं क्या ?
दोस्त:-करता हू भाई ..ले ठीक है अब।
(थोड़ी देर बाद)
दोस्त:- (window से बाहर सड़क किनारे नाले की सफाई करते मजदूर को देखते हुए) ..देख भाई इनको भी तो गर्मी लगती होगी..बिचारा केसे काम करता होगा इतनी धूप और गर्मी में!
रोहन:- तू गाड़ी चला..इनकी habit है यार..इन्हें कहाँ गर्मी लगेगी..रोज का काम है...( रोहन के फोन की घंटी बजती है..10 minut फोन पर किसी से झगड़ने के बाद)
अरे यार ये घरवालो ने क्या नमूना बाँध दिया है 10 साल हो गये शादी को 2 बच्चे हो गए लेकिन इसके झगड़े सहन करते करते परेशान हो गया...तेरी भाभी ने तो जिंदगी खराब कर रखी है..क्या बकवास जिंदगी है घर पर ,बाहर कंही भी रहो रोज रोज झगड़े....

दोस्त:-(रोहन की बात काटते हुए. ) कूल bro......जब रोज रोज यही होता है तो इतने दिन में habit बन गई होगी..मजे कर..तेरा और भाभी का तो रोज का काम है..क्या फर्क़ पड़ता है..

रोहन विंडों से बाहर सड़क किनारे ठेले वाले, पैदल यात्री और धूप में छाबड़ा सिर पर रखे पापड बेचने वाले बाबाजी को देख रहा है..

मुकेश कुमार कुमावत
15.5.24