जहाँ जंगली जानवर इंसान को बेंचकर खाते है ( भाग - 1 )
नील गाँव मे रहने वाला लड़का जिसका काम मांस-मच्छी बेचने का था । घर से बीस पचीस मिनट की दूरी पर ही उसकी दुकान थी, जिसका रास्ता घने जंगलो से होकर गुजरता था ।
एक दिन की बात है नील बस स्टैंड पर खड़ा, बस का इंतज़ार कर रहा था । काफी समय बीत जाने के बाद भी जब' बस नही आती तो वह पैदल ही जंगल की ओर निकल पड़ता है ।
काफी समय बीत जाने के बाद, नील जंगल की ओर आ पहुंचा वह रास्ता पूरा ही सुनसान पड़ा था । जंगल की तरफ से अजीब-अजीब सी आवाजे आ रही थी ।
कही-ना-कही नील के मन मे एक डर भी था की कोई जंगली जानवर उस पर हमला ना कर दे, कही उसको खा कर मार ना डाले ।
कुछ समय पहले की ही तो बात है जब नील ने इस रास्ते के बारे मे गाँव के लोगो से सुना था की कैसे इस रास्ते से पिछले दस दिनों मे कम से कम बारह तेरह लोग लापता हुए...