...

16 views

एक ख़त तेरे नाम
तुम जब भी ये कहती हो कि नहीं चाहती तुम मेरे जैसे बनना
मुझे बिल्कुल बुरा नहीं लगता
यक़ीन मानो मैं रोमांचित हो जाती हूँ
मैं चाहती हूँ अपनी उड़ान ख़ुद से तय करो
तुम जब किसी सही बात पर डटी रहती हो...