...

4 views

भूतिया हवेली
#शर्त
चंदन को शर्त लगाना और फिर उसे जीतना बहुत पसंद था। हर बात पर शर्त लगाना उसकी आदत में शुमार हो गया था। इसलिए चंदन को लोग शर्तिया चंदन कह कर बुलाते थे। आज फिर उस ने शर्त लगाई थी आनंद से कि वह बड़ी हवेली के बगीचे से दस आम तोड़ के लायेगा और वो बगीचे में गया भी आम तोड़ने।उसे पता था कि बड़ी हवेली को लोग भूतिया हवेली भी कहते हैं पर वो तो था शर्तिया चंदन भला कहां मानने वाला था इन
बातों को। चला गया आम तोड़ने फिर वहां जो
हुआ उसकी आंखें खुली की खुली रह गई। उसने देखा की पेड़ में बहुत से आम लगे थे पर जैसे ही वो उन्हें तोड़ने जाता सारे गायब हो जाते। बहुत कोशिशों के बाद आखिरकार उसे समझ में आ ही गया कि मामला कुछ और है।
बस फिर क्या था वो वहां से भाग गया तबसे शर्तिया चंदन की शर्त लगाने की आदत ही छूट गई।
© Tinki