...

2 views

कृष्णा और मैं, हमारे कृष्ण
जीवन के पथदर्शक-पथरक्षक
कृष्ण को हृदय से वंदन.....

कृष्ण तो हम सबके जीवन में है, बस हमें याद नहीं रहता और कई बार ये ख्याल भी नहीं आता कि असल में हमारे आस पास ही हैं, हम सबके जीवन में एक तो ऐसा है ही, शायद मां के रुप में, शायद भाई के रुप में, शायद उस एक दोस्त या शायद गुरु के रुप में ये हम नहीं जानते, लेकिन कृष्ण हमारे आस पास ही हैं, और कभी न कभी किसी ना किसी रिश्ते के रुप में आकर हमें बता देते हैं कि अगला कदम कौन सा लेना है, आज बात करते हैं हमारे आस पास के कृष्ण के बारे में जो शायद मंदिर में बैठने वाले पूर्ण रुप श्रृंगार वाले कृष्ण न हो, जिनका रूप शायद बहुत आम सा हो सदा सा कोई आम सा normal सी cotten की शर्ट, आराम दायक पैंट बड़े साधारण सी ऐनक लगाए हुए आस पास कहीं हाथ में फोन और netwark ढूंढते हुए हो सकता है , आपके दफ्तर में ही कोई ऐसा हो जो हमेशा ये कह के जाता हो कि अगला कदम ये लीजिएगा या आप इस बात को इस तरह से कहिए या ऐसा कीजिए, ये वाला saving कर लीजिए कम आयेंगे, मेरा मानना है कि कोई भी इंसान जब हमें कोई न कोई ऐसी अच्छी बात कह कर हमारा बचाव कर के हमे कोई अच्छी सलाह देकर जाता है तो उसे हम कृष्ण ही कहेंगे, वो शायद कृष्ण का ही रूप है जो आकर हमें बस ये बता देता है कि देखो शायद ये करने से तुम्हरा कष्ट थोड़े से कम हो जाए, है न, तो कृष्ण हमारे आस पास ही हैं बस हमारे आंख और कान खुले होने चाहिए, उन्हें महासुस करने के लिए, वो किसी भी रुप में किसी भी रिश्ते में है लेकिन हैं जरूर, जो तुम्हते आंसू, तुम्हारी तकलीफ, तुम्हारे हर दर्द को जानते हैं, जो हर बार किसी नए रुप में आकर कहीं किसी मोड़ पर तुम्हारी मदद कर जाते हैं, आगे का रास्ता दिखा देते हैं और बस किसी भी जरिए से जता देते हैं कि मैं तुम्हारे आस पास ही हूं, तुम्हारे साथ हूं शायद तुम्हारे अंदर हूं,
उनका CCTV है न हमेशा चालू रहता है और उसके connection में कभी कोई खराबी नहीं होती, कोई भी tacnical खराबी इस तरह conaction में आ ही नहीं सकती ये उनका CCTV है, आप चाहे किसी भी तकलीफ के साथ गुजार रहे हों कृष्ण है आपके आस पास ही और वो जरूर आपके लिए आयेंगे, आप उन्हें दिल से पुकार कर तो देखिए, चाहे किसी भी रुप में आयेंगे लेकिन आयेंगे जरूर, और जहां बात मोहब्बत की आती है, सुना है कि प्रेम के मामले में जितनी पवित्रता, जितना प्यार राधा जी और कृष्ण जी के प्रेम में हमेशा हमने पढ़ा है, सुना है उतनी ही पवित्रता के साथ अगर आप से किसी को चाहें तो रस्ता निकलने में भी आपकी सहायता वो जरूर करेंगे, लेकिन बस ये याद रखिएगा कि वक्त उनके अनुसार होता है और उसमे कई बार वक्त लग जाता है लेकिन कृष्ण आपके सुनते जरूर हैं...।।