...

2 views

mistake in love part-8
अलीशा सोच ही रही थी कि तभी कार कॉलेज के सामने जाकर रुकी तो अलीशा अपनी सोच से बाहर आई और रोहन से बिना कुछ कहे ही कार से उतर गई रोहन ने भी कुछ नही कहा और कार पार्क करने चला गया ।

वहाँ रोहित भी बस अभी अभी कॉलेज पहुंचा था वो फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था रोहित की नजर अलीशा पर पड़ी वो दौड़कर अलीशा के पास आया और बोला - "अलीशा भाभी क्या आपने भाई को देखा ?"

अलीशा ने जवाब देते हुए कहा- "हां वो अभी अभी कार पार्क करने गए हैं ।"

फिर रोहित अपने क्लास में जाने को हुआ तभी अलीशा ने उसे रोकते हुए कहा- "रोहित एक मिनट ।"

रोहित अपनी जगह पर ही रुककर अलीशा की तरफ देखकर बोला - " जी बोलिये ।"

अलीशा बोली - "रोहित मुझे तुमसे कुछ बात करनी है ।"

रोहित बोला - "जी बोलिए भाभी, मगर थोड़ा जल्दी बोलिये मुझे क्लास के लिए लेट हो रहा हैं।"

अलीशा ने कहा - "ओह ! प्लीज यहां तुम मुझे भाभी मत बोला करो और मुझे तुमसे रोहन जी के बारे में बात करनी है ।"

उतने में रोहन को आता देखकर अलीशा ने बात पलटते हुए हंसने लगी और हंसते हुए रोहित से कहा- "रोहित तुम भी ना बहुत मजाक करते हो।"

अलीशा की ये बात सुनकर रोहित चौक गया फिर उसकी नजर अपने भाई पर पड़ी जो उसी की तरफ आ रहा था तो वो समझ गया मगर फिर भी अलीशा के बर्ताव को देखकर वो अपना सिर खुजाने लगा,फिर थोड़ी देर बाद रोहित वहां से चला गया।

रोहन अलीशा के पास आकर खड़ा हो गया और बोला - "क्या बातें हो रही थी।"
अलीशा बात को टालते हुए जवाब देते हुए कहा - "छोड़िए ना। आपका भाई बहुत मजाक करता है अब चलिए क्लास, हम लेट हो जाएंगे वरना ।"

फिर दोनों आपस में बातें करते हुए क्लास अटेंड करने चले गए।
कुछ देर बाद जब क्लास खत्म हुई तो अलीशा और रोहन दोनों साथ में क्लास से बाहर निकले, मगर रोहन को उसके पापा का फोन आया उन्होंने रोहन को घर जल्दी बुलाया था इसलिए वो कॉलेज से जल्दी निकल गया ।

अलीशा अब अकेली थी और आज विरेन, नताशा ,मेघा तीनों कॉलेज नहीं आए थे अलीशा क्लास से निकलकर सीधे रोहित के क्लास में गई जहां रोहित बैठकर कुछ नोट्स कंपलीट कर रहा था।

अलीशा ने जैसे ही फर्स्ट ईयर के क्लास में एंटर किया तो वहां अलीशा को देखकर सभी स्टूडेंट उसे ग्रिड करने लगे अलीशा ने सभी की तरफ देख कर मुस्कुरा दिया अलीशा फाइनल ईयर की स्टूडेंट थी इसलिए सभी स्टूडेंट उसे देख कर ग्रीड कर रहे थे।

फिर अलीशा ने रोहित को पुकारा- "हे रोहित ।"

रोहित ने अलीशा की आवाज सुनी तो वो अलीशा की तरफ देखने लगा ।

अलीशा ने अपनी बात continue करते हुए कहा - "rohit come here I want to talk to you about something so pack your beg And come with me."

रोहित ने जवाब देते हुए कहा- "ok maim i am coming."

फिर रोहित और अलीशा दोनों कॉलेज के कैंटीन में जाकर बैठ गए फिर दोनों ने कॉफी आर्डर किया और थोड़े देर बैठकर कॉफी का वेट करने लगे ।

कि तभी रोहित ने अलीशा से कहा -"हां तो बोलिए आपने मुझे यहां क्यों बुलाया क्या पूछना था आपको भाई के बारे में..."

अलीशा ने अपने हाथ फोल्ड करते हुए कहा - "हां रोहन जी ने बताया कि कल तुम उन्हें लेकर डॉक्टर के पास गए थे तो ऐसा क्या हुआ था उन्हें जरा बताना मु...."

अलीशा की बात काटकर बीच में ही रोहित बोल पड़ा - "नहीं नहीं ऐसी कोई बात नहीं है, जैसे आप सोच रहे हो वैसे कुछ नहीं हुआ है ।"

अलीशा ने टेबल पर हाथ मारते हुए रोहित को गुस्से से कहा- "अगर कोई बात नहीं है तो बताओ रोहन जी को कल की कोई बात याद क्यों नहीं है ,तुम उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए थे न ,तो तुम्हे तो सब मालूम ही होगा ।"

रोहित अलीशा की  बात सुनकर अलीशा को सवालिया नजरों से देखते हुए बोला - "आप इतना यकीन से कैसे कह सकती हैं कि भाई को कल की कोई बात याद नहीं है?"

अब अलीशा रोहन को एक उंगली दिखाते हुए गुस्से से बोली - "देखो रोहित सवाल मै कर रही हु, तो तुम जवाब दो, उल्टा मुझसे सवाल मत करो और ना ही मुझसे तुम कुछ छुपाओ जो भी है मुझे साफ-साफ बताओ और बातो को घुमाओ मत ,मैं जो पूछ रही हु वो बताओ मुझे।"

रोहित घबराने लगा और माथे से पसीना पोंछते हुए बोलने को हुआ तभी कॉफी टेबल पर किसी ने कॉफी का कप रखा ...वो और कोई नही वो वीरेन था , वीरेन को देखकर रोहित की बोलती बंद हो गई अब अलीशा भी शांति से कॉफी का एक शिप पीते हुए विरेन से बोली- "आज तो तुम कॉलेज नहीं आने वाले थे न ।"

विरेन बोला- "हां पर आ गया तो कोई प्रॉब्लम है तुम्हें ...."

अलीशा ने विरेन को जवाब देते हुए कहा - "नहीं नहीं मुझे क्या प्रॉब्लम होगी।"

अलीशा और वीरेन दोनो आपस में बातें करने लगे जिन्हें देखकर रोहित ने कहा- "अच्छा तो अब मैं चलता हूं ।"

इतना कहकर वो जाने को हुआ तभी अलीशा ने उसका हाथ पकड़ कर उसे चेयर पर बैठाते हुए बोली- "तुम कहां भाग रहे हो मेरा जवाब देकर यहां से जाओ ।"

रोहित हंसते हुए बोला- "आप अपने दोस्त से बातें करो मैं बाद में बता दूंगा। "

अलीशा ने वीरेन को एक नज़र देखा और उसे रोहित की बात ठीक लगी वो वीरेन के सामने रोहन के बारे में बात नही करना चाहती थी इसलिए उसने रोहित को जाने दिया।

अब वीरेन और अलीशा ही साथ में रह गए । वीरेन ने कॉफी पीते हुए अलीशा से कहा- "क्या जवाब चाहिए था तुम्हें रोहित से?"

अलीशा बात को टालते हुए वीरेन से बोली - "नही कुछ नही बस मस्ती कर रही थी उसके साथ और कुछ भी नही।"

वीरेन अलीशा के इस बात पर सिर्फ अपना सर हाँ में हिला दिया और इस बारे में कुछ और नही बोला।

वीरेन सीधा सादा सुलझा हुआ व्यक्तित्व था।

अलीशा ने विरेन से कहा -"तो बताओ तुमने आज क्लास अटेंड क्यों नहीं किया ।"

वीरेन ने थोड़ा दुखी होते हुए धीमी आवाज से बोला- "वो मेरी मां की तबीयत थोड़ी ठीक नहीं थी इसलिए घर का काम कर रहा था यार ।"

अलीशा ने वीरेन से कहा- "वीरेन तुम शादी क्यों नहीं कर लेते तुम्हारी मां को भी आराम मिल जाएगा और तुम्हारा काम भी आसान हो जाएगा और वैसे भी तुम जॉब तो करते ही हो , माना मैंने भले ही पार्ट टाइम जॉब है पर अच्छा खासा कमा लेते हो और तुम्हें कौन लड़की मना करेगी यार ।"

वीरेन ने अलीशा की बात सुनकर अलीशा के सामने अपनी दिल की बात रख दी और अलीशा का हाथ पकड़कर उसके बिलकुल करीब जाकर उसके आँखो में आँखे डालकर बोला - "तो बन जाओ मेरी दुल्हन ,आ जाओ मेरे घर, सजा दो मेरा आँगन ,भर दो मेरी जिंदगी में खुशियां।"

क्या होगा अलीशा का जवाब जानने के लिए जरूर पढ़े कहानी के आने वाले भाग।

#suspec #thriller #lovestory #mynovalstory #romenticstory #friendship #writtenbyआफरीन
© sincere girl