...

18 views

//Shayad Osne Likhi Adhoori Prem Kahani Hai //
@RJ@
✍️
//Usne Likhi Adhoori Prem Kahani Hai//🤔
@RAAM,JAAE@

@कभी कभी जब हम पुरानी यादों में खो जाते है ?

छोड़ कर दुनिया दारी जब सबसे इक तरफा हो जाते ?

जब बो बीते लम्हे गुजरे दिन बहुत याद आते है ?

तब तब एक पगली लड़की का चेहरा सामने आता है ?

तब तब सीने में एक आह सी उठती दिल धड़क सा जाता है ?

खामोशी मायूसी और गमों के काले बादल छाए रहते है ?

अब हम भी अंदर से कुछ घायल घायल रहते है ?

हर बात मे मेरी बात है तेरी आंखो मे एक तस्वीर बसाए रहते है ?

अब दुनिया वाले भी हमको पागल पागल कहते है ?

शायद झोंटे उसके वादे थे बो झोंटी कस्मे खाई थी ?

हा एक दौर था बो बस मेरी थी इस बात मे भी सच्चाई थी ?

फिर बो हिज़्र की काली रात है आने बाली ?

जिसके बाद हुए थे हम दर दर के सवाली ?

अब हस्ते कम है ज्यादा
रोते है ?

नींदें उड़ सी गई है अब हम कम ही सोते है ?

और कैसे बताओ उसको अपने भी अब रूठ गए है ?

सच मे यार बहुत हम अन्दर से अब टूट गए है ?

एक सूना कमरा उसमे एक तस्वीर सहारा है ?

शायद आ जा ती है तस्वीरे बाहर इस आस मे हमने घंटो निहारा
है !

वैसे कब आओगे बापस अब किया विचार तुम्हारा है ?

इन आंखों को मुद्दत से बस इंतजार तुम्हारा है ?

बीच भवर है कश्ती और दूर किनारा है ?

क्या सच में तुमको मुझसे प्यार नहीं था ?

क्या दिल तेरा भी मेरा तलबगार नहीं था ?

फिर क्यों छुप छुप के चोरी चोरी मिलने आते थे ?

रख कर सीने पे मेरे सर को तब कितना प्यार जताते थे ?

साथ है जीना साथ ही मरना जब बार बार दोहराते थे ?

अब तो लगता है तुम झूंटा प्यार जताते थे ?

अच्छा खुश तो रहते हो तुम मुझसे बिछड़कर या आंखो में पानी है ?

अपना क्या है जी लेंगे शायद उसने लिखी अधूरी प्रेम कहानी है ?

@GooD
NiGhT@




© RJ